Saturday, January 22, 2011

चंडीगढ़ से आगे

अनुराग ठाकुर ने के कहा जब राष्ट्रिय एकता यात्रा के लिए तिरंगा बनवाने के लिए दरजी के पास गए तो दरजी ने ध्वज के शिलाई करने के बाद पैसे लेने से इनकार कर दिया|
पटना में रैली के दौरान एक चाय वाले ने बीस चाय के पैसे लेने से इंकार कर दिया|
यह दोनों लोग मुस्लमान थे और इससे मुसलमानों का इस यात्रा के प्रति सम्मान साफ़ जाहिर है| चंडीगढ़ में रात को पंजाब यूनिवर्सिटी में सांकृतिक कार्यक्रम के दरमियाँ श्री ठाकुर ने कहा की हम 9 राज्यों से गुजरे हैं कोई विवाद नही हुआ है, इससे इस यात्रा का मकसद साफ़ झलकता है|

0 comments:

Post a Comment